
{“_id”:”692718abc884e4de2c037c15″,”slug”:”video-video-shrimad-bhagwat-katha-begins-in-chirgaon-jhansi-will-continue-till-december-3-2025-11-26″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: झांसी के चिरगांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, 3 दिसंबर तक चलेगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चिरगांव के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग स्थित रायसैनिया बाबा मंदिर में स्वर्गीय श्री किशोरी शरण दांगी जी की 5वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को बड़े ही भव्य और दिव्य वातावरण में हुआ। यह आयोजन 26 नवंबर 2025 से 3 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें परम पूज्य कथा व्यास श्री रमाकांत व्यास जी महाराज द्वारा सप्ताह भर श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस पर महाराज श्री ने भागवत कथा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन का कल्पवृक्ष है, जिसकी छाया में आकर मनुष्य की प्रत्येक सदिच्छा पूर्ण हो सकती है।” उन्होंने कहा कि संसार का प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी आकांक्षा और लक्ष्य के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ता है, परंतु वास्तविक परितोष उसे तभी प्राप्त होता है, जब मन भगवान की कथा में रमता है और भक्ति में तल्लीन होता है।