
{“_id”:”6927e95abc8c2434ae0d5ae7″,”slug”:”video-video-dirty-water-filled-the-main-road-in-municipal-ward-21-of-jhansi-people-told-about-the-problem-2025-11-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: झांसी के नगर पालिका वार्ड 21 में मुख्य मार्ग पर भरा गंदा पानी, यह समस्याएं भी है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

नगर निगम के वार्ड संख्या 21 (सिमरधा) के अंतर्गत आने वाली पाल कॉलोनी समेत आसपास के लोग साफ-सफाई न होने, क्षतिग्रस्त गलियां समेत अन्य कई समस्याओं से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि महानगर का बाहरी वार्ड होने की वजह से निगम प्रशासन इन मोहल्लों की देखरेख को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाता। पाल कॉलोनी में रामनाथ अहिरवार के मकान से राजकुमार गौतम के मकान तक क्षतिग्रस्त सड़क का करीब 5.41 लाख रुपये की लागत से पिछले साल निर्माण कराया गया लेकिन, नाली निर्माण न होने से मोहल्ले में जल निकासी नहीं हो पाती। पूरे मोहल्ले का गंदा पानी गली में दौ सौ मीटर तक भरा हुआ है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे अधिक परेशान इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। कई बार पानी से भरी गली में बच्चे गिर चुके हैं। नगर निगम अफसरों से शिकायत की जा चुकी लेकिन, पिछले करीब एक माह से यह समस्या बनी हुई है।