Video: Pictures after the ruckus at BU, where students vandalized the Samata hostel and set tanks on fire.

देलखंड विश्वविद्यालय के लार्ड बुद्धा हॉस्टल से शिफ्ट किए गए दर्जनों छात्रों ने बृहस्पतिवार की रात समता हॉस्टल में जमकर बवाल काटा। उन्होंने छत पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। पानी की टंकियों में आग लगा दी। दो सोलर प्लांट भी तोड़ दिए। इस मामले में दस छात्रों को चिह्नित कर उनको हॉस्टल छोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। विवि प्रशासन ने तोड़फोड़ में पांच लाख रुपये की क्षति आंकी है। बीयू प्रशासन ने हॉस्टल की छत पर हुई तोड़फोड़ व आग लगाने की घटना को काफी गंभीरता से लिया है। कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर तोड़फोड़ करने वाले छात्रों को चिह्नित करने के आदेश दिए हैं। कमेटी में प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. मुन्ना तिवारी, डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. ममता सिंह, डॉ. मुकुल पस्तोर को शामिल किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट में दोषी मिलने वाले छात्रों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। इस मामले में बीयू कुलपति मुकेश पांडेय का कहना है प्राथमिक जांच में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान की बात सामने आई है। इस मामले की जांच रिपोर्ट के बाद दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *