Video: Farmers block roads in Jhansi over fertilizer demand, vehicles line the Mauranipur-Gursarai road.

शनिवार को यूरिया के वितरण के दौरान साधन सहकारी समिति दुगारा पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पहले लेने की होड़ में उनके बीच धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई, जिससे हंगामा होने लगा। इस पर समिति की ओर से यूरिया का वितरण रोक दिया गया। इससे गुस्साए किसानों ने मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे सड़कों पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद यूरिया का वितरण शुरू हो पाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *