
{“_id”:”693452007359051b170a6d13″,”slug”:”video-video-farmers-block-roads-in-jhansi-over-fertilizer-demand-vehicles-line-the-mauranipur-gursarai-road-2025-12-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: झांसी में खाद को लेकर किसानों ने सड़क पर लगाया जाम, मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर लगी वाहनों की कतारें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

शनिवार को यूरिया के वितरण के दौरान साधन सहकारी समिति दुगारा पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पहले लेने की होड़ में उनके बीच धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई, जिससे हंगामा होने लगा। इस पर समिति की ओर से यूरिया का वितरण रोक दिया गया। इससे गुस्साए किसानों ने मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे सड़कों पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद यूरिया का वितरण शुरू हो पाया।