
{“_id”:”693d66a18aa81f971504ce07″,”slug”:”video-jhasa-thapanarayanae-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: झांसी में प्रशासन ने डुगडुगी पिटवाकर सपा के पूर्व विधायक की 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति कर दी कुर्क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

गरौठा से पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उनकी 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। शनिवार दोपहर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने कारगुवा स्थित उनके प्लॉट पर कुर्की संबंधी बोर्ड लगाया। इसके पहले पुलिस बल ने डुगडुगी पिटवाकर इस जमीन की कुर्क हो जाने का ऐलान किया। पुलिस ने कुर्क की हुई जमीन की हदबंदी करके वहां कुर्की संबंधी नोटिस भी चश्मा नोटिस भी लगा दिया। पूर्व विधायक के खिलाफ मोंठ थाने में डकैती एवं रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है। इसके बाद से पूर्व विधायक को पुलिस तलाश करने में जुटी है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि आगे भी कुर्की कार्यवाही की जाएगी।