Video: Actor Dharmendra maintained his mother's relationship with Jhansi throughout his life.

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। इससे झांसी के भी कई परिवारों में मायूसी छाई हुई है। ये वे लोग हैं, जिनका धर्मेंद्र के परिवार से सीधा जुड़ाव रहा। इसकी कड़ी धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर रहीं, जिनका बचपन झांसी में ही बीता। मां से मिली रिश्ते निभाने की परंपरा को धर्मेंद्र ने भी हमेशा सहेजा। धर्मेंद्र का झांसी तो आना नहीं हुआ, लेकिन यहां से जो लोग मुंबई पहुंचे, उनका धर्मेंद्र ने हमेशा तहेदिल से स्वागत किया।
धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर के पिता झांसी में रेलवे में नौकरी करते थे। वे यहां सीपरी बाजार के चमनगंज मोहल्ले में रहते थे। यहां भगवती देवी भी अपने परिवार के साथ रहती थीं। धर्मेंद्र की मां और भगवती देवी के बीच गहरी दोस्ती थी। हालांकि, पिता के रिटायरमेंट के बाद धर्मेंद्र की मां को अपने परिवार के साथ पंजाब जाना पड़ गया, लेकिन वे बचपन की सहेली को कभी नहीं भूलीं। भगवती देवी के पोते आईटीआई के पास रहने वाले दीपक शर्मा बताते हैं कि धर्मेंद्र के अभिनेता बनने के बाद एक बार उनकी मां झांसी आईं थीं। उस समय उनकी दादी अपने परिवार के साथ जालौन के एट में रहती थीं। धर्मेंद्र की मां अपनी बचपन की सहेली से मिलने अचानक एट पहुंच गईं थीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें