
{“_id”:”69187d6922f7de856c08fb54″,”slug”:”video-video-you-will-tremble-after-seeing-this-scene-of-hit-and-run-in-jhansi-2025-11-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: झांसी में हिट एंड रन का यह दृश्य देखकर कांप जाएंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों युवक हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़े। गनीमत रही दोनों सड़क के किनारे गिरे और उस समय कोई वाहन नहीं आ रहा था। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की तस्वीरें थाना नवाबाद इलाके के वन विभाग कार्यालय के सामने की बताई जा रही हैं। वायरल वीडियो दो दिन पहले का है।