Video: Alumni meet of MBBS, MD and MS students of 1975 batch held in the auditorium of Jhansi Medical College

मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शनिवार को रोमांचित करने वाले नजारे दिखे। 50 वर्ष बाद दोस्त आमने-सामने हुए तो तपाक से गले लगाया। कुछ ही देर में दुनिया छोड़ चुके साथियों की याद में आंखें नम हो गईं। यही नहीं, कोई शरारतें याद कर ठहाके लगाने लगा तो कोई शिक्षकों की सीख से बड़ा सबक मिलने की बात करने लगा। यह मौका था मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में एमएलबीयन्स-75 के आयोजन का। वर्ष 1975 में एमबीबीएस, एमएस व एमडी करने वाले पुरातन मेडिकल विद्यार्थियों ने गोल्डन जुबली मनाया। सबसे पहले पुरातन मेडिकल विद्यार्थी अपने विभागों में गए और कक्षाओं को देख पुरानी यादें ताजा कीं। इसके बाद हॉस्टल के कमरों में पहुंचे और फिर अपनी यादों और शरारतों को याद कर खूब ठहाके लगाए। इसके बाद सभी ऑडिटोरियम में पहुंचे तो 50 साल पहले दूर हुए साथियों को देख चेहरे पर मुस्कुराहट लौटी और गले मिले। कुछ पुरातन मेडिकल छात्रों की आंखें दुनिया छोड़ चुके साथियों की याद में नम हो गईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *