Video: Deputy CM Brijesh Pathak inspected the CHC in Jhansi, became angry after seeing the dirt.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर गंदगी और अव्यवस्थाएं देख उपमुख्यमंत्री ने अक्षीक्षक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करीब दोपहर डेढ़ बजे गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल लेने पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने मरीजों से बात की तो पता चला कि वह दो घंटे से बैठे थे। इस पर उन्होंने अधीक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए सवाल-जवाब किए और तत्काल मरीजों का उपचार कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं, अस्पताल परिसर के अंदर गंदगी देख डिप्टी सीएम नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अधीक्षक से कहा यह क्या है। आप लोग क्या करते हैं, ऐसा होना चाहिए आकर देखिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *