
{“_id”:”694547e95e32cb0599091df3″,”slug”:”video-traders-raise-civic-issues-in-tajganj-dialogue-municipal-corporation-assures-solutions-2025-12-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: ताजगंज संवाद में व्यापारियों ने उठाई आवाज…शौचालय, डिस्पेंसरी और फैसिलिटी सेंटर की उठी मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के ताजगंज में संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताएं। इसमें व्यापारियों ने व्यापारियों और पर्यटकों के लिए बेहतर शौचालय बनवाने, डिस्पेंसरी को नए सिरे से बनवाने, पर्यटकों के लिए फैसिलिटी सेंटर बनाने और साफ सफाई की करवाने की मांग की। व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान के प्रचार के लिए स्थान तय करने की भी मांग की। व्यापार कमेटी के पदाधिकारी ने घर और दुकान की मरम्मत के लिए अनुमति देने को भी कहा। कमेटी पदाधिकारी बोले कि 500 मीटर के क्षेत्र में मरम्मत करना भी आसान नहीं है, इससे दुकान और मकान दुकान जर्जर हाल में हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने उनकी मांगों को मानते हुए समाधान कराने के लिए भरोसा दिया।