
{“_id”:”692f20838360c35bc10b2d76″,”slug”:”video-stray-dogs-are-scaring-tourists-at-taj-mahal-2025-12-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: ताजमहल पर पर्यटकों को डरा रहे लावारिस कुत्ते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

विश्व धरोहर ताजमहल में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब परिसर में एक लावारिस कुत्ता घूमता हुआ दिखाई दिया। ताजमहल परिसर के भीतर स्थित पार्क में यह कुत्ता कूड़ेदान में फेंके गए बच्चों के इस्तेमाल किए हुए हगीज और शू-कवर निकालकर इधर-उधर गंदगी फैला रहा था। मौके पर मौजूद पर्यटकों ने बताया कि कुत्ता लगातार पार्क और पाथवे के बीच चक्कर लगा रहा था। जैसे ही किसी पर्यटक ने पास जाने की कोशिश की तो वह भौंकने लगा। इससे लोगों में काटने का डर पैदा हो गया और कई पर्यटक बच्चों को लेकर पार्क से दूर हट गए। विदेशी पर्यटकों ने भी इसकी वीडियो भी बनाई। पर्यटकों का कहना था कि ताजमहल जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में आवारा पशुओं का प्रवेश चिंताजनक है। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, बल्कि स्मारक की स्वच्छता भी प्रभावित होती है। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं हैं। नगर निगम की टीम इनको कैचिंग करती है। अगर ऐसा है तो नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।