
{“_id”:”693faede5d2289c9c6073fe3″,”slug”:”video-diphtheria-threat-extends-to-teens-2025-12-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: पांच साल की उम्र में नहीं लगवाया बच्चों को ये टीका, तो हो जाएं सावधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया…ये कीटाणु समय के साथ मारक हो रहा है। अब ये 16 साल तक की उम्र के किशोरों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 10 और 16 साल की उम्र में भी टीका लगवाया जा रहा है। सर्दी में डिप्थीरिया का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है।