Video: Former CM Uma Bharti said- Whatever happened to Tejashwi, the same will happen to Akhilesh.

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने कहा कि बिहार में जैसा तेजस्वी यादव का हाल हुआ, वैसा ही 2027 में यूपी में अखिलेश यादव का होगा। यूपी में अभी बड़ी संख्या में फर्जी वोटर हैं, जो पिछली सरकारों में जोड़े गए। अब वो सब साफ होंगे। इसीलिए सपा प्रमुख डरकर एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ये बात सोमवार शाम को रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत में कही। भाजपा नेता ने कहा कि 30 अक्तूबर 1990 की कारसेवा के दौरान अयोध्या के वासुदेव गुप्ता ने केसरिया पताका फहराया था। उनको नीचे से पीएसी ने गोली मारी थी और उनका शव नीचे गिरा था। अब जब आनंद के साथ केसरिया पताका फहराएगा और गोली नहीं चलेगी, बल्कि फूल बरसेंगे तो ये दिन कैसे भूल सकूंगी। ये परमानंद का विषय है। बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बयान के जवाब पूर्व सीएम बोलीं कि बाबर ने भारत पर हमला किया। अब अगर भारत की धरती पर बाबर के नाम पर इमारत बनी तो स्वीकार नहीं की जाएगी। इमारत और बंगाल सरकार दोनों ध्वस्त हो जाएगी। सभी राजनीतिक दलों को इसकी निंदा करनी चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *