
{“_id”:”6933d52570c7307d9e08c380″,”slug”:”video-farmers-worried-as-target-of-millet-procurement-centers-is-low-2025-12-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: बाजरा करने वाले किसानों का दर्द…जानें क्या कहा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के फतेहपुर सीकरी तहसील के बाजरा खरीद केंद्र पर पहुंचे किसान खरीद न होने परेशान हैं। किसान ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में हफ्ते भर से बाजरा भरकर खड़े हैं। वहीं कई किसानों का पंजीकरण होने के बाद भी बाजरा खरीद नहीं हुई है।
शासन ने दो सरकारी बाजरा खरीद केंद्र बनाए हैं। दोनों केंद्रों का लक्ष्य 20 हजार क्विंटल बाजरा खरीद का लक्ष्य है जिनमें से एक केंद्र पर 7200 क्विंटल और दूसरे पर 4 हजार क्विंटल बाजरा की खरीद हो चुकी है। केंद्र प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि अब तक केवल 1800 किसानों का पंजीकरण हुआ है जिनसे 90 हजार क्विंटल से अधिक बाजरा आने की उम्मीद है। खरीद का लक्ष्य बढ़ने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
किसानों ने बताया कि पिछले दो महीने से बाजरा स्टोर किया हुआ है लेकिन खरीद शुरू न होने से दिक्कत बढ़ रही है। किसान थान सिंह, मदन मोहन शर्मा, हुकुम सिंह, विष्णु, शिव देवी ने प्रशासन से जल्द खरीद शुरू कराने और केंद्रों का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है।