
{“_id”:”691eb5dbff4cf4a05d08af75″,”slug”:”video-rail-gate-closure-turns-5-minute-route-2025-11-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: बारह खंभा रेलवे फाटक रहेगा बंद, रूई की मंडी से खेरिया मोड़ जाना है…तो इस मार्ग से गुजरें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बारहखंभा स्थित गेट नं 75 पर रेलवे का ट्रैक मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। इसके लिए रेलवे ने 18 से 20 नवंबर रात 12 बजे तक मार्ग को राहगीरों के आवागमन के लिए बंद किया है। वाहनों के आवागमन के लिए खेरिया पुल से ईदगाह और नगला छऊआ होते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाया है। मगर, लोग जानकारी के अभाव में रेलवे फाटक तक पहुंच जाते हैं। उन्हें वापस लौटकर पांच किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए दो किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा हैं।