Video of Helmetless Head Constable Goes Viral, Police Gives Clean Chit After Probe

आगरा में कोतवाली बाह में तैनात हेडकांस्टेबल का बिना हेलमेट के बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाइक सवार युवकों द्वारा 16 सेकेंड का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें एक युवक यह कहते हुए सुना जा रहा है कि महाशय जी दूसरे को कानून का पाठ पढ़ा रहे हो, खुद बिना हेलमेट के चल रहे हो, बनाओ वीडियो। वायरल वीडियो सब्जी मंडी जरार के रास्ते का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर बिजौली के उपेन्द्र सिंह ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर चालान काटने की बात कही थी। जबकि खुद बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। वायरल वीडियो में बाइक पर दिख रहे नंबर का भी जिक्र किया गया है। आईजीआरएस की शिकायत की जांच एसआई सुदीप कुमार द्वारा की गई है। उन्होंने निस्तारण में शिकायत में उल्लेखित बाइक के चलाने के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। दीवान जी को थाने से बाइक आवंटित होने की जानकारी दूसरे नंबर के साथ दी गई है। शिकायत में लगाए आरोप असत्य एवं निराधार बताए हैं। जबकि वायरल वीडियो में दीवान जी उल्लेखित नंबर की बाइक को चलाते हुए साफ दिख रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *