camp was organized for account holders in Divisional Commissioner office

आगरा में संचालित 22 बैंकों के करीब आठ लाख खातों में डंप पड़े 240 करोड़ रुपये खाता धारकों को लौटाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में शिविर लगाया गया। इसमें 174 खातों के 1.33 करोड़ राशि का निस्तारण कर संबंधित खाता धारकों को निस्तारण सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। लीड बैंक मैनेजर ऋषिकेश बनर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में सभी बैंकों के प्रतिनिधि शुक्रवार को कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसमें खाताधारकों को राशि लौटाने का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। 25 दिसंबर तक संबंधित बैंक शाखा में जाकर ऐसे खाताधारक अपनी केवाईसी कराकर जरूरी दस्तावेज देने के बाद अपने निष्क्रिय बैंक खातों को फिर से सक्रिय कर उनमें जमा राशि का उपयोग कर सकेंगे। 10 वर्षों से निष्क्रिय चल रहे 22 बैंकों में 7.82 लाख खातों के 240.86 करोड़ रुपए डंप हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें