
{“_id”:”694171ad6cbe45175508d01a”,”slug”:”video-jhansi-virendra-rai-became-the-unopposed-national-president-of-the-bharatiya-kalchuri-jaiswal-samavargiya-mahasabha-2025-12-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने वीरेंद्र राय, झांसी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

महाराष्ट्र के शिर्डी में 13 व 14 दिसंबर को मंगलम सभागार में दो दिवसीय अधिवेशन आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्य्क्ष लाल चंद गुप्ता ने की। मुख्य चुनाव अधिकारी चन्द्र प्रकाश शिवहरे ने वीरेन्द्र राय काे राष्ट्रीय अध्य्क्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस पर समाज के लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी। अपने प्रथम अध्य्क्षीय सम्बोधन में वीरेन्द्र राय ने कलचुरी समाज के सभी बन्धुओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की है, वह सभी के सहयोग से राष्ट्रीय महासभा कि कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे शीघ्र ही समाज को राष्ट्रीय स्तर पर देश कि राजधानी दिल्ली में जमीन लेकर भवन निर्माण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। रामेश्वर राय एडवोकेट ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव समिति, संरक्षक मंडल, एवं उपस्थित समुदाय के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की। झांसी स्टेशन पर ही बड़ी संख्या में समाज के लोग उनके लेने के लिए पहुंचे और उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। कई गाड़ियों के काफिले के साथ वह अपने घर पहुंचे।