
{“_id”:”691e6a5ec3bd8f1c8d0b0788″,”slug”:”video-video-brave-women-of-jhansi-took-to-the-streets-dressed-as-queens-shouting-bharat-mata-ki-jai-2025-11-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: भारत माता की जय उद्घोष के साथ रानी के वेश में सड़क पर उतरी झांसी की वीरांगनाएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

19 नवंबर की तिथि भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। इस दिन स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई का 1928 में जन्म हुआ था। उनका शहर अपनी रानी का जन्मोत्सव भी पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ अपने अनोखे ढंग से मनाता है। इस उत्सव को मनाने के लिए पूरे शहरभर के प्रमुख स्थानों, चौराहों और पार्क आदि को पूरी भव्यता के साथ सजाया जाता है। इस दिन झांसी शहर के वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में वीरांगना स्वरूपा महिलाओं की झलक देखने मिली। युवतियां वीरांगना के स्वरूप में शृंगार कर कोई बुलेट में तो कोई घोड़े पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुई।