UP minister Satish Sharma washes hands near Shivling in Lodheshwar Mahadeva.

शिवलिंग के अर्घ्य में हाथ धोते मंत्री।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


यूपी के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर अलग-अलग लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मंत्री जी जिले के रामपुर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर में शिवलिंग के अर्घ्य में हाथ धोते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनकी इस हरकत पर नाराजगी जताई है। वीडियो में जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं।

वीडियो में मंत्री पुजारी से इशारे में कुछ कहते हैं जिसके बाद पुजारी लोटे से पानी डालते हैं और मंत्री शिवलिंग के अर्घ्य में ही हाथ धो देते हैं। यह वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सतीश शर्मा और जितिन प्रसाद रामनगर तहसील में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा की थी। 

कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- इन्हें इतना भी पता नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोते

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता।

इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं। उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *