Op Sagar Bandhu: military personnel sent from agra to sri lanka for help during cyclone ditwah

भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान आगरा से पैरा ब्रिगेड की फील्ड अस्पताल यूनिट के 73 चिकित्सकों के दल को लेकर श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। इन चिकित्सकों ने मानवीय मदद के साथ घायलों को उपचार देना भी शुरू कर दिया है। टीम के सदस्य हर संभव सहायता प्रदान करने में लगे हुए हैं। पहले भी टीम अन्य देशों में आपदा पर मदद कर चुकी है। श्रीलंका के कोलंबो में आए चक्रवाती तूफान दित्वाह की वजह से तबाही मची हुई है। इसमें श्रीलंका ही नहीं, अन्य देशों के लोग भी फंस गए हैं। भारतीय वायुसेना ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका में लोगों को जरूरी मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री पहुंचा रही है। इसी के तहत आगरा से भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान के साथ राहत सामग्री में दवाइयां, भोजन, पानी, तंबू और चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। पैरा फील्ड अस्पताल के माध्यम से गंभीर रूप से बीमार और घायल मरीजों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा और सहायता प्रदान की जा रही हैं। यह सहायता आपदा प्रभावितों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *