
{“_id”:”6942f6c6e844ee9f26057a89″,”slug”:”video-urea-shortage-in-agra-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: यूरिया की किल्लत…किसान परेशान, संयुक्त निदेशक ने की खाद दुकानों पर जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा में यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत की समस्या की गूंज शासन तक पहुंच गई है। बुधवार को लखनऊ से संयुक्त कृषि निदेशक जांच से लिए आगरा पहुंचे। जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ खंदौली, खेरागढ़ और अकोला में सहकारी समिति और निजी उर्वरक की दुकानों पर यूरिया की उपलब्धता जांची। बिक्री रजिस्टर देखे। किसानों से फीडबैक लिया।