
{“_id”:”692fcdebb76a2afb250929a5″,”slug”:”video-massive-fire-in-electricity-meter-at-rambagh-crossing-video-goes-viral-2025-12-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: रामबाग चौराहे पर शॉर्ट सर्किट से बिजली मीटर में भीषण आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा। रामबाग चौराहे के हाथरस मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे शॉर्ट- सर्किट से बिजली मीटर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें ऊंची उठने लगीं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर जमा हो गए।
आग लगने का वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोग बाल्टियों में मिट्टी डालकर आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना के समय मीटर के पास खड़ी गाड़ियों को तुरंत हटाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बिजली मीटर और तार जलकर खाक हो गए।