
{“_id”:”693e934868a202ce4107372e”,”slug”:”video-lodhi-kshatriya-community-will-honor-meritorious-students-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: लोधी क्षत्रिय समाज मेधावियों को करेगा सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

फतेहपुर सीकरी में लोधी क्षत्रिय सेवानिवृत्त एम्प्लॉइज एसोसिएशन (लक्ष्य) के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत ने बताया कि समारोह में वर्ष 2025 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों, खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों तथा विभिन्न विभागों में नियुक्त एवं सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। समारोह में समाज के उच्च पदस्थ अधिकारी एवं अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। इस मौके पर लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष किशोरी सिंह, महामंत्री लक्ष्मण सिंह, इंजीनियर रतिराम वर्मा, सतीश राजपूत, सुरेश चंद्र राजपूत, डॉक्टर अशोक कुमार, सोबरन सिंह, अजीत नरवरिया आदि माैजूद रहे।