Two cattle run over by Vande Bharat train, train stopped for 20 minutes

आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से फतेहपुर सीकरी स्टेशन के समीप दो मवेशी कट गए। ट्रेन के इंजन का मडगार्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे जाकर ट्रेन रुक गई। टेक्निकल स्टाफ ने क्षतिग्रस्त मडगार्ड को खोलकर ट्रेन में रखा। इससे ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे कर्मियों के मुताबिक सोमवार दोपहर लगभग 3:40 बजे 20982 आगरा कैंट से उदयपुर सिटी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस फतेहपुर सीकरी स्टेशन से निकली। करीब 500 मीटर आगे ही रेलवे ट्रैक पर घूम रहे दो मवेशी ट्रेन की चपेट में आकर कट गए। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर आगे जाकर ट्रेन रुकी और उसमें से टेक्निकल स्टाफ ने उतरकर क्षतिग्रस्त हुए मडगार्ड को खोलकर ट्रेन के अंदर रखा। इसके बाद करीब 4:00 बजे ट्रेन आगे को रवाना हो सकी। वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने बुलडोजर मंगाकर ट्रैक से मृत मवेशियों के अवशेषों को गड्ढे में दफन करा दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें