
{“_id”:”693fab062cc7e20e2002d9a2″,”slug”:”video-kitchen-smoke-emerging-as-silent-health-threat-for-women-2025-12-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: सब्जी में छौंक लगाते समय ये गलती न करें, अस्थमा और एलर्जी की हो जाएंगी शिकार; गृहणी इन बातों का रखें ध्यान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

दाल-सब्जी में लगाए जाने वाले तड़के के धुएं से महिलाओं में अस्थमा, एलर्जी और सूखी खांसी की समस्या बढ़ रही है। 12 फीसदी महिलाओं में ये परेशानी मिल रही है। खासतौर से जिन घरों के रसोई में हवा की निकासी बेहतर नहीं है। मॉल रोड स्थित होटल में जीरियाट्रिक सोसाइटी ऑफ इंडिया (जीएसआई) की कार्यशाला जेसीकॉन-2005 में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ये बातें कहीं। तीन दिवसीय कार्यशाला में करीब 500 विशेषज्ञों ने बुजुर्गाें की बीमारी और बचाव पर भी मंथन किया।