Indian cricketer Kapil Dev said not everyone can become Tendulkar and Kohli in agra

आगरा के दयालबाग रोड स्थित एक पहल पाठशाला के 16वें स्थापना दिवस समारोह में लीजेंड्स मीट लर्नर प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव शामिल हुए। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई में दबाव नहीं बल्कि आनंद होना चाहिए। आनंद आएगा तो बच्चे अपने आप ही स्कूल में आएंगे। एक पहल पाठशाला बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से संचालित है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल देव, विशिष्ट अतिथि स्वप्निल अग्रवाल, सुरेशचंद गर्ग, संतोष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर दिया। समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तो कपिल देव खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए। हर प्रस्तुति पर उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व कपिल देव जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, परिसर की बालकनी में खड़े छोटे-छोटे बच्चों ने कागजों पर वेलकम कपिल सर जैसी पंक्तियां लिखकर हवा में लहरानी शुरू कर दीं। बच्चों की मासूमियत और उनके उत्साह को देखकर कपिल देव खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने हाथ हिलाकर और मुस्कुराकर अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में कपिल देव ने कहा कि आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं, उन्हें तो बस प्रेरित करने वाली कहानी दिखानी चाहिए। जैसे मोदी मेहनत के बाद देश के प्रधानमंत्री बने। आपको एकाग्रता दिखानी होगी, दृढ़ निश्चय कर लें तो कोई आपको मंजिल पर पहुंचने से रोक नहीं सकता है। हमें लड़कियों और शिक्षक की इज्जत करनी आनी चाहिए, ये बच्चे को स्कूल से ही सीखना होगा। विशिष्ट अतिथि स्वप्निल अग्रवाल ने कहा कि मैं रोज पढ़ता हूं, व्यायाम करता हूं और अपनी दिनचर्या को अच्छा रखता हूं। इससे सकारात्मक विचार मस्तिष्क में आते हैं। ईश्वर जीवन में संघर्ष व परेशानियां उसी को देता है जो उससे लड़ने की क्षमता रखता है। इस दौरान डॉ. ईभा गर्ग, मनीष राय, राजकुमार अग्रवाल, सुशील गुप्ता, गौरव बंसल, पूनम सचदेवा, आलोक अग्रवाल, मनोज बल, गौतम सेठ, ममता गर्ग, डॉ. सरोज प्रशांत, कुनाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *