Dengue Still Spreading: 19 New Cases Reported in Agra Due to Mosquito Bites

आगरा में अभी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हुआ है। इनके काटने से डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं। इनमें से सात बच्चे हैं । किसी की हालत गंभीर नहीं है और घर पर ही इलाज चल रहा है।

सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कि बाहर का तापमान कम होने के करंट मच्छर घरों में प्रवेश कर रहे हैं। इनके काटने पर डेंगू हो रहा है । बीते दो सप्ताह में 300 नमूनों की जांच कराने पर 15 में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि डेंगू के कुल 114 मरीज और मलेरिया के 23 मरीज हो चुके हैं। अभी दिन का तापमान सामान्य होने के कारण मच्छर पूरी तरह से नष्ट नहीं हो थे। घर में खुला पानी न रखें, सुबह- शाम दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें । मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी और मच्छर रोधी संसाधन का उपयोग करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें