
{“_id”:”691d9830929c503bb10cdd77″,”slug”:”video-video-know-the-opinion-of-cyber-expert-if-you-do-this-then-fraud-will-not-happen-2025-11-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: साइबर एक्सपर्ट की जानिए राय, यह किया तो नहीं होगा फ्रॉड”,”category”:{“title”:”City and States Archives”,”title_hn”:”शहर और राज्य आर्काइव”,”slug”:”city-and-states-archives”}}

साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने बताया कि क्रिमिनल गूगल पर अपना नंबर प्रमोट कर देते हैं और उसके साथ लिंक भी शेयर करते हैं जब हम हेल्पलाइन नंबर सर्च कर रहे होते हैं तो ऐसे में इसका शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए MOBIARUMOR एप है। यह प्ले स्टोर पर भी है और एप स्टोर पर भी है। इस पर आप किसी भी नंबर को स्कैन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं यह कहां का नंबर है।