Video: Jhansi is shrouded in fog, cold winds will increase melting in the coming days.

सीजन का पहला ऐसा दिन है, जब सूरज ही नहीं निकला है। धुंध की ओट में झांसी छिप गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में पहाड़ों की ओर से आने वाली ठंडी हवाएं गलन बढ़ाएंगी। पहाड़ों पर कई दिनों से बर्फबारी हो रही है। मगर झांसी की ओर अब तक मैदानी इलाकों से दक्षिण-पश्चिम दिशा से हवा आ रही थी जो ठंडी नहीं होती है। ऐसे में खासकर दिन में अच्छी धूप खिली होने से ठंड का असर देखने को नहीं मिल रहा था। मगर शुक्रवार से एकदम से मौसम बदल गया। सुबह से ही चारों तरफ धुंध छा गई। दोपहर तक सुबह पौने बारह बजे तक धूप नहीं निकली। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार के बाद हवाओं की दिशा में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। अगले हफ्ते से पहाड़ों की तरफ से ठंडी हवाएं गलन बढ़ाएंगी। इससे अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री और न्यूनतम पारा में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें