
{“_id”:”69188b8afd8b16eef7053da1″,”slug”:”video-uncontrolled-bus-plunges-into-ditch-due-to-steering-failure-bike-rider-injured-2025-11-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस खाई में घुसी, बाइक सवार घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा-ग्वालियर हाइवे स्थित थाना इरादतनगर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे खारी नदी से आगे आगरा की तरफ से सैंया की ओर जा रही प्राइवेट बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। इसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया। वहीं, बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा घुसी। गनीमत रसही कि बस में ज्यादा सवारियां नही थीं। वहीं, बस की चपेट में आने से बाइक सवार रिंकू निवासी नगला बिरजा थाना कागारौल गंभीर रूप से घायल हो गया। रिंकू अपनी दुकान के लिए परचून का सामान लेकर मुबारिकपुर से अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने घायल को सीएचसी सैंया भेजा, जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।