
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने वेव मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने पार्किंग एरिया से लेकर प्रवेश और निकास द्वार तक की बारीकी से जांच की। अत्याधुनिक उपकरणों से बम निरोधक दस्ते ने हर हिस्से की तलाशी ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। इसके साथ ही शहर के अन्य संवेदनशील स्थानों की चेकिंग की जा रही है।