
{“_id”:”69188b84c639609262081f04″,”slug”:”video-illegal-foreign-liquor-was-being-served-in-hotel-2025-11-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: होटल में परोसी जा रही थी अवैध रूप से विदेशी शराब, पुलिस के छापे में खुली पोल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित होटल में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही थी। जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक ताजगंज के होटल पैराडाइज इन में रुकने वालों लोगों के लिए विदेशी और दूसरे राज्य की शराब परोसी जा रही थी। सूचना पर पहुंची आबकारी पुलिस ने विदेशी और दूसरे राज्य की शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, अन्य तीन लोग फरार हो गए। सभी के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा लिखाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी होटलों में अभियान के तहत जांच की जा रही है।