
लखनऊ के गुडंबा में तीसरा धमाका हुआ है। सेमरा में बुधवार सुबह 6:30 बजे तीसरा धमाका हुआ। जब यह धमाका हुआ उस समय कुछ दूरी पर गांव के युवक फुटबाल खेल रहे थे। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
घटना स्थल के पास पानी की टँकी भी है। पंप ऑपरेटर छोटे लाल ने बताया कि वह सो रहे थे तभी जोरदार धमाका हुआ। छोटे लाल दीवार फांदकर भागे और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल गुडंबा पुलिस मौके पर है। पंप ऑपरेटर छोटे लाल घटना के बाद खौफजदा हैं। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है।