
एसजीपीजीआई में स्टिलबर्थ सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से तीसरे वार्षिक राष्ट्रीय कॉफ्रेंस में स्टिलबर्थ विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन बी सिंह ने आशा दीदी को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, डॉ आरके धीमन, डॉ मंदाकिनी प्रधान, तमीम खान मौजूद रहे।
स्टिलबर्थ के दौरान जिन बच्चों की मौत हो जाती है। सरकार की ओर से आशा दीदी को पीजीआई की ओर से प्रशिक्षित कर इसको कम करने की कोशिश की जा रही है। गांव में गर्भवती महिलाओं के लिए आशा दीदी की बहुत बड़ी भूमिका होती है इसीलिए आशा दीदी को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वो जन्म देने वाली मां को गर्भ से जुड़ी सही जानकारी और उपचार उपलब्ध करा सकें।