
झांसी के गुरसराय में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी के बाहर गेहूं की खरीद होते हुए पाई गई। संबंधित कारोबारी अनिल साहू के पास खरीद का लाइसेंस नहीं मिला। इसके अलावा वह खरीद संबंधी अन्य कोई प्रपत्र भी नहीं दिखा सका। उसके पास किसानों से खरीदा गया लगभग 25 क्विंटल गेहूं बरामद किया गया। इस पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि मंडी के बाहर गेहूं की खरीद करने वाले के पास न तो लाइसेंस मिला और न ही अन्य कोई प्रपत्र। इस पर कार्रवाई की गई। इस दरम्यान एसडीएम ने मंडी की अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से नियमानुसार खरीद करने के निर्देश दिए। संवाद