Video: Angry women farmers resorted to stone pelting after not receiving fertilizer; even after waiting for hours, the committee's lock remained open.

पथराव का यह वायरल वीडियो झांसी की उल्दन बी पैक्स सहकारी समिति का बताया जा रहा है। खाद उपलब्ध होने की सूचना पर शुक्रवार की तड़के तीन बजे से यहां किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह तक किसानों की लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगीं थीं। महिला किसानों की संख्या भी खासी थी। लेकिन, दोपहर तकरीबन एक बजे तक समिति के ताले नहीं खुले। इससे किसान आक्रोशित हो गए। इस दरम्यान वहां मौजूद कुछ महिला किसानों ने समिति के गेट पर पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर उल्दन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने टोकन के जरिये खाद का वितरण शुरू कराया। हालांकि, इसके बाद भी तमाम किसानों को खाद नहीं मिल पाई। इस संबंध में तहसीलदार ललित पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। खाद का वितरण नियमानुसार कराया जाएगा। वहीं, उल्दन थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि टोकन व्यवस्था न होने और कर्मचारियों के देर से आने से कुछ देर के लिए स्थिति बिगड़ गई थी, जिसे संभाल लिया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *