VIDEO : Anti-encroachment drive was carried out under the over bridge in Ballia public protested

बलिया नगर में बुधवार को एक बार फिर नगर पालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान चित्तू पांडेय रेलवे क्रासिंग से लगायत रोडवेज तिराहा तक ओवर ब्रिज के नीचे अवैध रुप से दुकान संचालित करने वालों तथा ठेला खोमचा लगाने वालों को हटाया गया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। वहीं एक दुकानदार द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के लिए अभियान में शामिल उच्चाधिकारियों का पैर पकड़ लिया गया। जबकि कुछ महिलाओं ने रोजी-रोटी का हवाला देकर कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई। अभियान में प्रशिक्षु एसडीएम, सीओ सिटी गौरव कुमार, तहसीलदार मनोज राय, नपा के ईओ सुभाष कुमार, अनिल कुमार, अभिनव कुमार, भारत भूषण मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और नपा के कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *