
जननी सुरक्षा योजना और नसबंदी में एक ही महिला को 30 बार भुगतान करने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचकर जांच के आदेश दिए। महिला के खाते में ढाई वर्ष में 25 बार प्रसव और पांच बार नसबंदी का भुगतान किया गया। जांच में कई और मामलों का भी खुलासा हुआ। अब महिला ने सामने आकर खुद पूरे मामले की जानकारी दी है।