Video: Bundelkhand University turns into a police camp, police force arrives to quell ABVP uproar

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई है। यूनिवर्सिटी के गेट पर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को रोक लिया और घेर कर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस को काबू करने में पसीने छूट गए। हालात बेकाबू होता देख आनन-फानन में आसपास का पुलिस फोर्स मंगाया गया और कुछ ही देर में बीयू पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। लेकिन इसके बाद भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी जारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में होने वाली सेशनल परीक्षा स्थगित कराकर मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया। जब इसका विरोध दर्ज कराया गया तो बुंदेलखंड प्रशासन की तरफ से न तो चीफ प्रॉक्टर, एग्रीकल्चर के एचओडी कोई जबाव दे सके और न कुलपति स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।आरोप लगाया कि पूर्व विधायक दीप नारायण यादव और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की है। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में गेट पर ही पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को घेर लिया है। नारेबाजी विरोध प्रदर्शन जारी है। इस मामले में प्रदीप जैन का कहना है उनके साथ कोई भी समर्थक मौजूद नहीं था तो फिर मारपीट का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा उनको रोक कर उनके साथ अप्रिय घटना की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *