
आगरा में ग्वालियर हाईवे पर गड्ढे हो गए हैं। जलभराव हो गया है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है। आए दिन वाहन गड्ढे में फंस रहे हैं। ग्वालियर हाईवे स्थित नगला माकरोल पर बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:15 पर विदेशी पर्यटकों से भरी हुई एक टूरिस्ट बस हाईवे में हो रहे गहरे गड्ढे और जलभराव के बीच फंस गई। हालांकि बस को चालक और परिचालक ने दूसरी गाड़ी की मदद से गड्ढे से करीब 15 मिनट बाद बाहर निकाला।