मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को संभल पहुंचे। उन्होंने ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम का दौरा किया। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रहे पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों जायजा लेते हुए अफसरों के साथ बैठक की। इससे पहले सीएम के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुलाकात कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। श्री कल्कि धाम का शिलान्यास कार्यक्रम 19 फरवरी को है। इसी सिलसिले में सीएम संभल पहुंचे हैं।
