
झांसी में गढ़मऊ में शनिवार को बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के 40 हजार लीटर क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध अवशीतन केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन एवं पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि झांसी में डेयरी प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा। इसके अलावा वाराणसी की तर्ज पर बायोगैस प्लांट भी लगेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डेयरी गांव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। गांव सशक्त नहीं होगा तो देश सशक्त नहीं बन सकता है। जिस राष्ट्र की महिलाएं आगे नहीं बढ़ेंगी तो वह देश भी आगे नहीं बढ़ सकता है।
कार्यक्रम में पशुपालन आयुक्त अभिजीत मित्रा, राष्ट्रीय डेयरी सर्विस के एमडी सीपी देवानंद, आईजीएफआरआई के निदेशक डॉ. पंकज कौशल, एनडीडीबी के रीजनल हेड राजेश गुप्ता, बलिनी के सीईओ डॉ. ओपी सिंह आदि मौजूद रहे। ब्यूरो