
महावीर जयंती के अवसर पर महानगर में विविध आयोजन हुए। बृहस्पतिवार को गांधी रोड स्थित बड़ा जैन मंदिर से भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान महावीर के साथ अन्य महापुरुषों के विमान शामिल हुए। कटरा मंदिर से होते हुए यात्रा गांधी भवन पहुंची। यहां यात्रा का समापन हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं भगवान महावीर का संदेश देते हुए शामिल हुईं। वहीं, उन्नाव गेट पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा ने भगवान महावीर के चित्र का अनावरण करते हुए कहा भगवान महावीर का संदेश दुनिया के लिए आज भी प्रसंगिक है। इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।