श्री राम बालाजी धाम बाबा नींव करोरी आश्रम ट्रस्ट की ओर से हो रही हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। बाबा बागेश्वर धाम सरकार 18 मार्च को मुरादाबाद में पहुंचेंगे। दोपहर दो बजे के बाद हनुमंत कथा का शुभारंभ कथा व्यास श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार करेंगे। इसके बाद 19 मार्च को सुबह नौ बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य दरबार के साथ होगा। उसके बाद दोपहर दो बजे से भव्य हनुमंत कथा का आयोजन शुरू होगा।
