
इकदिल क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर 1.75 करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 15,68,280 रुपये नकद, 53 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इससे पहले इस चोरी में छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनके पास से साढ़े लाख रुपये की नकदी और 200 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।
10 जनवरी को दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर दुर्गेश मिश्रा निवासी मड़कड़ा देवरिया ने इकदिल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।