
आगरा में एक तरफ नगर निगम स्वच्छ सर्वे के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है, वहीं खुले में चमड़े की कतरन और कूड़ा जलाने पर रोक नहीं लग सकी है। रविवार दोपहर को बोदला स्थित प्रेम नगर में धुएं के काले गुबार को देखकर लोग रुक गए। आसपास के लोगों ने बताया यहां रोजाना इसी तरह चमड़े की कतरन और कूड़े में आग लगाई जाती है। टीटीजेड क्षेत्र होने के बाद भी नगर निगम खुले में कूड़ा जलाने पर कोई रोक नहीं लगा पा रहा है।