
{“_id”:”68ea141be34aafc37a0e76b3″,”slug”:”video-video-gateman-beaten-for-not-opening-the-railway-gate-2025-10-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: रेलवे फाटक न खोलने पर गेटमैन को पीटा, वीडियाे वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी-मुस्तरा के बीच समपार फाटक 119 पर गेटमैन अतुल दुबे ड्यूटी पर तैनात था। अतुल की मानें तो बृहस्पतिवार की रात 10 बजे ट्रेन निकलने के कारण उसने गेट बंद कर दिया था। इसी बीच बाइक व स्कूटी सवार पांच युवक पहुंचे और फाटक खोलने का दबाव बनाने लगे। जब गेटमैन ने युवकों की बातों को अनसुना किया तो वह उसके साथ उलझ गए और हाथापाई करने लगे। यह देख जब अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो बाइक व स्कूटी सवार मौके से भाग गए। अतुल ने इसकी शिकायत सीपरी बाजार थाना पुलिस से की। वहीं गेटमैन के साथ मारपीट की सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची व बाइक सवार की तलाश की,लेकिन वह नहीं मिले। पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि गेटमैन के साथ मारपीट हुई थी। मामला दर्ज कराया गया है।