
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ग्रीन इटावा, क्लीन इटावा का संदेश लेकर जज्बे के साथ रविवार सुबह टिक्सी मंदिर से बच्चे, युवा और बुजुर्ग दौड़े। पांच किमी में पुरुषों में साहिल, महिला वर्ग में लखना की राधा चौहान और वरिष्ठों में गाजियाबाद के हरिशरन त्रिपाठी विजेता रहे। आयोजन हेल्प डेस्क और अमर उजाला की ओर से कराया गया।
रातभर हुई बारिश के बावजूद रविवार सुबह आठ बजे से ही सभी ने ग्रीन इटावा, क्लीन इटावा का संदेश देने के लिए प्रतिभागियों के टिक्सी मंदिर पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। साढ़े नौ बजे तक सड़क प्रतिभागियों से पट गई थी। ताइक्वांडो एसोसिएशन के हिमांशु यादव, श्याम जी, नबीला ने वार्मअप कराया।