
वैदपुरा पुलिस ने महोला रेलवे ओवरब्रिज के पास मुठभेड़ के दाैरान 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग में दरोगा के हाथ में गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया वैदपुरा पुलिस बुधवार सुबह महोला रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
तभी महोला के पास पुलिस ने बाइक सवार एक बदमाश को घेर लिया। रेलवे ओवरब्रिज के पास बदमाश ने पुलिस पर तीन फायर किए। एक गोली थानाध्यक्ष विपिन मलिक की बुलेटप्रूफ जैकेट में और एक गोली दरोगा सुबोध सहाय के बाएं हाथ में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा।